जमशेदपुर (संवाददाता):-आज सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी के द्वारा जिला पार्षद डॉ कविता परमार के दिशा निर्देश पर जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके बागबेड़ा जहां कोई स्वास्थ्य केंद्र नही और वैसी महिलाए जो बड़े डॉक्टरों से इलाज कराने में सक्षम नहीं वैसी सैकड़ों महिलाओं का मेदांता गुड़गांव की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता अग्रवाल के द्वारा सिद्धू कान्हू मैदान के लोहिया भवन में इलाज किया गया ।साथ ही उन्हें जरूरी दवाएं भी दी गई ।कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, विशिष्ठ अतिथि क्षेत्र की जिला पार्षद डॉ कविता परमार , मुखिया गौरी टोप्पो, जमुना हंसदा, पंचायत समिति सदस्य मनीषा हाइब्रू रहीं।आए अतिथियों का सैल्यूट तिरंगा झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने शॉल और गीता भेट किया। कार्यकर्म में सैल्यूट तिरंगा सैनिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष मनोज सिंह ,कई मुखिया ,वार्ड पार्षद, सहित कई लोग शामिल हुए।कार्यकर्म को सफल बनाने में अजय पांडेय,मिट्ठू अग्रवाल,राज कमल यादव सहित सहित कई लोग शामिल हुए।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)