नाम्या स्माईल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 153 का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Spread the love

जमशेदपुर :- नाम्या स्माईल फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को परसुडीह स्थित प्रमथनगर के लोकनाथ मंदिर परिसर में एकदिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में बतौर मुख्यातिथि नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षांड़गी और जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। नारायण हृदयालय के सौजन्य से आयोजित उक्त शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, ऑक्सीजन लेबल, हीमोग्लोबिन, हड्डी, नेत्र, कान सहित जनरल फिजीशियन विशेषज्ञों द्वारा जाँच सुविधा उपलब्ध कराई गयी।

विशेषज्ञ डाॅक्टरों के द्वारा 153 मरीजों की निःशुल्क जांच के बाद उचित स्वास्थ्य परामर्श दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में नाम्या फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने संस्था के बीते एक वर्षों के उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। कहा कि कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में नाम्या फाउंडेशन ने जमशेदपुर सहित सूबे के 5000 से अधिक मरीजों तक स्वास्थ्य सेवा और ‘संजीवनी’ मुहैया कराई। बताया कि वक्त मुश्किल था, लेकिन आपसी समन्वय और टीम वर्क से कठिन कार्य आसान हो जाते हैं। जिला पार्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने बहुत ही कम समय में उल्लेखनीय कार्यों के माध्यम से शहर की अव्वल सामाजिक संस्थाओं में स्वयं को स्थापित किया है। इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष बॉबी शर्मा, परसुडीह मंडल अध्यक्ष त्रिदीप चट्टाराज, जिला पार्षद सुदीप्तो दे राणा, समाजसेवी रवि शंकर तिवारी, ज़िला कार्य समिति सदस्य पंकज सिन्हा, मुखिया खत्री शिरका, समाजसेवी प्याली डे एवं नाम्या स्माईल फाउंडेशन से निधि केडिया, निकिता मेहता, लावण्या चक्रवर्ती उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *