स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में बच्चों को डेंगू से बचाव के लिए दिए टिप्स

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास:-  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में डेंगू मच्छर के लारवा की चेकिंग की । साथ ही सभी विद्यार्थियों के टीम का नेतृत्व कर रहे स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार ने डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया । उसके उपरांत स्कूल परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश एवं हेल्थ मैनेजर अशोक कुमार को स्कूल के चेयरमैन मो.अय्यूब खान औऱ प्राचार्या जेबा खान ने स्वागत किया ।टीम ने पूरे स्कूल परिसर में चेकिंग की । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के उपाधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है । घरों,दुकानों और फैक्ट्रियों में ज्यादा दिन तक पानी जमा नहीं होने देना चाहिए अन्यथा उसमें डेंगू मच्छर का लारवा पैदा हो सकता है । अक्सर पानी की टंकियों,ड्रम,बाल्टियों में बिना प्रयोग किए कई दिनों तक साफ पानी खुला छोड़ रखते हैं । वहां डेंगू का मच्छर पनप सकता है । छतों पर फेंके जाने वाले टायरों में बारिश का साफ पानी भर जाता है उसमें भी मच्छर जन्म ले सकता है ।

इसी प्रकार के कूलर आदि का पानी भी नियमित समय में बदलते रहना चाहिए । उन्होंने बताया कि तेज बुखार,सिर दर्द,जोड़ों में दर्द,चमड़ी पर हल्के दाने होने डेंगू के लक्षण हो सकते हैं । ये लक्षण होने पर तत्काल सरकारी अस्पताल में खून की मुफ्त जांच करा कर इलाज कराएं ।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल की साफ सफाई की प्रशंसा की । इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन मो.अय्यूब खान ने सेहत विभाग की टीम का धन्यवाद किया । उन्होंने बताया कि स्कूल पहले ही इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से चला कर बच्चों को जागरूक करते रहता है । वर्तमान में भी मेरे स्कूल में कोविड-19 का सख्ती से पालन किया जा रहा है । मौके पर अनिता देवी,रीता सिन्हा,दिव्या भारती, शबीना निगार,अल्का कुमारी,कुमारी प्रतिमा सुमन,अशरफ अली,सोनी पांडेय, एल के पांडेय,बीडी पांडेय सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *