जमशेदपुर (संवाददाता ):-आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में चल रहे ब्रह्म उत्सव के 11 दिन आज सुबह 6:00 बजे नित्य कटला पूजा की गई इसके उपरांत सुबह 8:00 बजे दूध दही गी फलों के रस से भगवान बालाजी के अभिषेक किया गया एवं सुबह 9:00 बजे द्वादश आराधना की गई पुष्पा या गम यज्ञशाला पूजा पूर्णाहुति की गई ब्रह्मोत्सवम की ध्वजा आवारोहनम की गई, महाकुम्भप्रोक्चनम की गई एवं शाम को पुष्पक वाहनंम में नगर भ्रमण के लिये बागबेड़ा के गणेश पूजा मैदान में भगवान बालाजी को लाया गया जहाँ भक्तो ने आतिशबाजी कर स्वागत किया, इसके बाद पुरोहित ने आरती उतार कर पूजा अर्चना की , भगवान बालाजी का दर्शन किया, शाम को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी भगवान बालाजी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया, मंदिर में पुरोहितो ने स्वास्थ्य मंत्री को अंगवस्त्रम पहनाकर एवं माला पहनाकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)