कोचस (रोहतास):- बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मी सख़्ती मे आ गए है और जांच तेज कर दिए हैं। कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे संक्रमण जांच के दौरान एक 32 वर्षीय टीका कर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप सी मच गई है। पीएचसी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक 32 वर्षीय टीका कर्मी को जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीका कर्मी के संपर्क में आए सभी व्यक्ति एवं स्वास्थ्य कर्मी का जांच कराया जा रहा है। वही टिका कर्मी को पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेट कर दिया गया है। प्रभारी ने कहा टीका कर्मी प्रखंड के हर गांव मे जाकर टीका लगाने का काम करते थे। जिसके चलते संक्रमित लोगों के संपर्क में आ जाने के कारण कोरोना पॉजिटिव हो गए। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जांच में तेजी लाई गई है।
Reporter @ News Bharat 20