

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- गम्हरिया सतबहिनी मोड़ के पास स्कूटी सवार की टक्कर टेंपो से हो गई थी। इसके बाद पीछे से रहा हाईवा ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। घटना में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो घायल हुए हैं। मृतक की पहचान सतबहिनी निवासी मनीष ठाकुर के रूप में हुई है। घायलों की बात करें तो मंगलम सिटी प्रेमनगर के रहने वाले मन्नू पांडे और शुभ सीट के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर तीन युवक सवार थे। टाटा-कांड्रा मार्ग पर पहले स्कूटी की टक्कर टेंपो से हुई थी। घटना के बाद घायलों का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है।
