जमशेदपुर :- दिन बुधवार को आजाद नगर, मानगो जमशेदपुर में हिंद स्वास्थ्य देखभाल केंद्र के पास हिंद आईटीआई में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। इस दौरान करीब 50 कंबल बांटे गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष एल.एन.डॉ.रघुमोनी, सचिव एल.एन.प्रो.डॉ.बी.के.सिंह, कोषाध्यक्ष एलएन मदन के.केशरी, जेडसी एलएन.स्टोटा दासगुप्ता, एलएन.केटी भथेना, एलएन.मेहरुख मेहता, एलएन.रूपा सरकार, एलएन शामिल थे। पूरे कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट ताहिर हुसैन और उनकी ईमानदार टीम द्वारा किया गया था।