जमशेदपुर:- हिन्दू पीठ जमशेदपुर के अध्यक्ष अरूण सिंह के नेतृत्व में कार्यकारणी के सदस्य जमशेदपुर के नये सीनियर एसपी प्रभात कुमार से शिष्टाचार मुलाकत कर उनका स्वागत किया एंव बधाई दिया।एसएसपी प्रभात कुमार ने हिन्दू पीठ के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहें कि जब मैं जमशेदपुर का सिटी एसपी था तब भी हिन्दू पीठ के सदस्यों ने जमशेदपुर में बेहतर पुलिसिंग करने एंव समाजिक गतिविधियों में भाग लेने में सहयोग किया था उम्मीद करता हूँ कि हिन्दू पीठ के सदस्यों के द्वारा एक बार मुझे सहयोग मिलेगा। सीनियर एसपी ने कहा कि सकारात्मक सोच और नई उर्जा के साथ जमशेदपुर विधि वयस्था कायम करने का कोशिश करूँगा।
हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह सीनियर एसपी को भरोसा दिलाया कि पहले से बेहतर आपको और आपके टीम को हिन्दू पीठ का सहयोग मिलेगा।आज की शिष्टाचार मुलाकत मे हिन्दू पीठ के सलाहकार कपिल हुईँ,शभू जैसवाल,रामनाथ सिंह युवा अध्यक्ष प्रकाश दूवे,वरीय सदस्य अनिल मंडल एवं दिलजय बोस शामिल थें।
Reporter @ News Bharat 20