लौहनगरी के लिए एतिहासिक पल,भगवान बिरसा मुंडा के 18 फिट ऊँची प्रतिमा का किया गया अनावरण, आज से साकची चौक बना बिरसा मुंडा चौक

Spread the love

जमशेदपुर: आज भगवान विरसा मुंडा जयंती एवं झारखण्ड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के साकची  स्थित आई हॉस्पिटल के सम्मुख भगवान बिरसा मुंडा की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी. इस मूर्ति की उचाई लगभग 18 फिट है. आज झारखण्ड स्थापना दिवस के 23 वर्ष पूरे हो रहे हैं और ऐसे में जमशेदपुरवासियों को एक गौरवन्वित करने वाला क्षण मिला जिसका इंतजार पूरे पूर्वी सिंहभूम के आदिवासी समुदाय के लोग काफी अरसे से कर रहे थे और वह सपना आज साकार हुआ.  भगवान वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण आज झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन एवं विधायक मंगल कालिंदी, टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी, जुस्को के मैनेजमेंट डायरेक्टर तरुण दांगा के द्वारा किया गया. मौके पर जुस्को के वरीय प्रबंधनिदेशक कैप्टन धनंजय मिश्रा भी मौजूद रहे.

उद्घाटन से पूर्व प्रतिमा के सम्मुख सबसे पहले आदिवासी समुदायो ने आदिवासी परंपरा के साथ प्रतिमा स्थल की पूजा की और सभी देवी-देवताओं का आवाहन किया साथ ही पुरे झारखण्डवासी के लिए मंगल कामना की. आज के इस ऐतिहासिक दिन पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने विशाल उत्सव जुलूस निकाला जिसमें वह अपने पारंपरिक वेशभूषा, पारंपरिक वाद्य यंत्र एवं पारंपरिक साज सज्जा में नजर आए.

विधायक मंगल कालिंदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस जगह को स्थापित करने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहा था और उन्होंने टाटा स्टील को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रतिमा का स्थापना एवं सुंदर सा पार्क बनाने में जो सहयोग किया है वह अपने में काबिले तारीफ है और आने वाले समय में यह जगह पूर्वी सिंहभूम के लिए लोगों को प्रेरणा देने की कार्य करेगी . मंत्री चंपई सोरेन ने भी आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. साथ ही आज के इस खास दिन पर पुरे कोल्हान वासियों और झारखण्ड वासियों इस दिन शुभकामनायें दी.

शहीद स्मारक समिति के सदस्यों के द्वारा काफी लम्बे समय से इस प्रतिमा की मांग की जा रही थी, समिति के सदस्य कृष्णा लोहार ने बताया की काफी लम्बे समय के संघर्ष के बाद हमें ये गौरव का पल मिला है. ये प्रतिमा झारखण्ड में सबसे बड़ी प्रतिमा है. भागवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पुरे झारखण्ड के समाज और झारखण्ड के लोगो को संदेश देने का काम करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *