अखिलभारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का होली मिलन समारोह आयोजित

Spread the love

जमशेदपुर : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर का होली मिलन समारोह रविवार को सिदगोड़ा स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल में मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष एवं समाजसेवी शिव शंकर सिंह शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश महामंत्री सिद्धनाथ सिंह उपस्थित रहे. संगठन के अध्यक्ष हवलदार विनय यादव ने अतिथियों का स्वागत व परिचय कराया. इस समारोह में फगुआ मंडली ने होली गीत से समां बांध दिया, तो होली के पारंपरिक पकवानों के साथ गुलाल-अबीर से होली खेली गई. कार्यक्रम में भारी मात्रा में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों के साथ सैन्य मातृशक्ति भी उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की पूजन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में तीनों सेना से सेवानिवृत्त सैनिक साथियों के साथ मातृशक्ति की भी सहभागिता रही. जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह के द्वारा संगठन गीत गाया गया. सर्वप्रथम संगठन के संस्थापक वरुण द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. होली के गीतों पर पूरा पूर्व सैनिक समाज झूमता नजर आया. विशेषकर उमेश सिंह के द्वारा गाये गीतों ने तो लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उमेश शर्मा, प्रकाश पूरी ने गीत प्रस्तुत किए. मातृ शक्ति की महिलाओं ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया. उन्होंने भी अपनी अलग टोली बनाकर संगीत और नृत्य के साथ कार्यक्रम में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. मातृ शक्ति की अध्यक्ष मंजुला ने इस अवसर पर मौजूद सभी मातृशक्ति की सदस्यों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा एकजुट होकर उसे सफल बनाने पर जोर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *