

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- शहर के होमगार्ड के जवानों ने आज एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड से मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक युवक को पकड़ा है। युवक का नाम नसीन है और वह मानगो के आजादनगर रोड नंबर 17 का रहने वाला बताया है। होमगार्ड निरंजन ने बताया कि वे लोग पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी अचानक से फोन आया कि अस्पताल में मोबाइल चोरी करने की मंशा से एक गैंग घूम रहा है। इसके बाद वे अस्पताल में पहुंचे। सर्जरी वार्ड में देखा कि एक बीमार व्यक्ति की मोबाइल चोरी कर आरोपी भाग रहा है। इसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ा गया। इसके बाद उसे साकची पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
