जेवियर स्कूल में विद्यार्थियों का हुआ सम्मान समारोह

Spread the love

सरायकेला / कांड्रा:- गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में ICSE बोर्ड परीक्षा में 90% एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने भाग लिया।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर (डॉक्टर)टोनी राज एस.जे ने कहा हमारा विद्यालय बच्चों का एकेडमिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास भी करता है, जिसमें बच्चे आने वाली समय में अपने आप को निखार सके और इस प्रतियोगी दुनिया में सफल हो सकें,उन्होंने विद्यालय में हो रहे गतिविधियों और आगामी होने वाले कार्यक्रमों से भी अभिभावकों और प्रेस को अवगत कराया।साथ ही उन्होंने विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को धन्यवाद दिया कि कोरोना काल में ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं के दौरान सहयोग और मेहनत के बलबूते आज हमारा विद्यालय का रिजल्ट बेहतर रहा हैं,और आने वाले समय में इससे भी बेहतर रहेगा।विद्यालय में 97.2% लाकर टॉपर बने धैर्य कुमार ने कहा कि कठिन परिश्रम और एकाग्रता के जरिए कुछ भी किया जा सकता है,उन्होंने अपने जूनियर को कठिन परिश्रम करने का और ट्यूशन ना करने का भी सुझाव दिया,क्योंकि इस विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं हमेशा हमारी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं, जिसके कारण हम किसी तरह की भी मदद और सहायता ले सकते हैं।धैर्य कुमार के माता-पिता ने भी स्कूल प्रबंधन समिति और सभी शिक्षकों को धन्यवाद दिया,जिनके कारण उनका बेटा आज विद्यालय का टॉपर बना।इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रभात मिश्रा ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रदर अमलराज,शिक्षक प्रभात मिश्रा,गौतम गोराई,शिव शंकर का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *