विशाल टुसू मेले में उमड़ा जनसैलाब, दो साल बाद हुआ आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेला में जनसैलाब उमड़ पड़ा. कोरोना काल के दो साल के बाद इसका आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन झारखंड एकता मंच की ओर से किया जा रहा है. इस दौरान पूरा गोपाल मैदान में ढोल, मांदर और धमसा की आवाज गूंज रहा था. मौके पर झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा और सिद्धू कान्हु समेत दिवंगत नेताओ की तस्वीर पर माला चढ़ाकर किया गया. इसके बाद ओडिशा के बारीपादा से आए लालचंद महतो झूमर ग्रुप ने अपने झूमर नाच से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद की पत्नी सुमन महतो, उषा महतो, गम्हारिया की पार्षद स्नेहा महतो, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के वीसी गोविंद महतो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद सुनील महतो ने बताया कि यह आयोजन साल 2006 से होता आ रहा है और आज दो सालों के अंतराल के बाद इसका आयोजन किया जा रहा है. उन्हे खुशी है कि आज इस कार्यक्रम में इतने लोग मौजूद हुए है. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, आस्तिक महतो, फणिभूषण महतो, सविता महतो, सुमन महतो, बबलू महतो के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

टुसू में इन्हे मिला पुरस्कार

टुसू में प्रथम पुरस्कार पाने वालों में श्री श्री सार्वजनिक पूजा समिति सोसोमली राजनगर, द्वितीय पुरस्कार बहलदा टुसू कमिटी (ओडिशा), तृतीय पुरस्कार मां मनसा पूजा कमिटी पदनामसाई राजनगर, चतुर्थ पुरस्कार आजाद ब्वॉय क्लब चुनीडीह, पंचम पुरस्कार मनपीटा हुरलुंग, छठा पुरस्कार धन्नीगोड़ा के दीपक महतो और सप्तम पुरस्कार उलीडीह के बिट्टू गोप को मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *