जमशेदपुर :- साहित्यिक संस्था हुलास के द्वारा साझा काव्य संग्रह ” चाँद अमावस का ” का लोकार्पण दिन शुक्रवार को होने वाला है । इसकी जानकारी प्रेस वार्ता के जरिए तुलसी भवन में संस्था के संस्थापक हरीकिशन सिंह चावला एवं अध्यक्ष श्यामल सुमन ने संयुक्त रूप से दिया । उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगों को खुश रखना है और युवा पीढ़ी को साहित्य से जोड़े रखना है । पुस्तक लोकार्पण के दिन मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मण प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि डॉ नेहा तिवारी रहेंगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि बल्लभ सिंह ‘आरसी ‘ करेंगे । प्रेस वार्ता के दौरान डॉ संध्या सिन्हा , लता प्रियदर्शिनी समेत अन्य भी उपस्थित रहें ।
Reporter @ News Bharat 20