बिक्रमगंज (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है, जंहा बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मोरौना पंचायत में एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कर का मामला प्रकाश में आया है, जहा ऐसी मानवता को सर्मसार कर देने वाली घटना सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया। वही घटना को अंजाम देने वाला मोरौना पंचायत गांव निवासी जयराम सेठ का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार ने 14 जनवरी की देर रात करीब 1:00 बजे 14 वर्षीय नाबालिक लड़की साथ रेप कर फरार हो गया है।
हलांकि इस संबंध में बिक्रमगंज प्रभारी थानाध्यक्ष कुसुम कुमार केसरी ने बताया कि बलात्कारी आरोपी के खिलाफ पीड़ित लड़की की मां के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी गई हैं। जबकि पीड़ित लड़की को जिला के सदर अस्पताल सासाराम में मेडिकल जांच हेतु भेज दिया गया है।