बेहेड़ा गॉव में किसानों के खेतों में अनजान बीमारी लगने से सैकड़ों बीघा फसल हो गई नष्ट

Spread the love

बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा प्रखंड के मानुसमुड़िया अंतर्गत बेहेड़ा गॉव में किसानों के खेतों में तैयार खड़ी खरबूजा और तरबूज की फसल में अनजान बीमारी लगने से सैकड़ों बीघा फसल नष्ट हो गई है। जिससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।बेहेड़ा गॉव में ज्यादातर किसान तरबूज और खरबूजा की फसल प्राथमिकता से बुवाई करते हैं। लेकिन जैसे ही पौधों में फल लगना शुरू हुआ वैसे ही अनजान बीमारी के साथ तरबूज और खरबूजा में झुलसा रोग भी लग गया।किसान सपन गिरी, गौतम गिरी, बंशी गिरी, हराधन पात्र, सनातन गिरी, हिसिकेश गिरी, गुणधर साहू,आकुल गिरी,निलीश दास,हराधन साधु आदि का कहना है कि खरबूजा और तरबूज की जब तक दवा डालने के लिए विशेषज्ञों की राय ली गई, देखते ही देखते फसल नष्ट हो गई। किसानों ने यह भीकहा कि उन लोगों ने करीब 20 साल से तरबूज की खेती कर रहे हैं लेकिन इस तरह से अंजाम बीमारी कभी नहीं लगा। सरकारी तरफ से आज तक कोई भी सहायता नहीं मिल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *