

जमशेदपुर । उलीडीह थाना क्षेत्र के आदर्शनगर में पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न होने पर पति रवि कुंकल ने फांसी लगाकर सोमवार को आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.

रवि के बारे में बताया जा रहा है कि वह पत्नी और अपने तीन बच्चों के साथ किराये का मकान में आदर्शनगर में रह रहा था. आज सुबह के समय ही पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई थी. इसके बाद पत्नी कुछ सामान लाने के लिए घर से बाहर गई थी. लौटने पर उसने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और पति फंदे पर लटका हुआ है. इसकी जानकारी पड़ोसियों को मिलने पर वे पहुंचे. साथ में पुलिस भी पहुंची. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Reporter @ News Bharat 20