जमशेदपुर :- उलीडीह थाना क्षेत्र में अवैध संबंध में पति ने अपनी ही पत्नी रेखा देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति भी मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच करने के बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की जांच के बाद ही मामले के अन्य पहलुओं का खुलासा हो सकता है.
अपने जीजा के घर रहने आयी थी रेखा
रेखा देवी के बारे में बताया जा रहा है कि वह पहले डिमना रोड में रहती थी. वह एक दिन पहले ही अपने जीजा उलीडीह शांति विहार कॉलोनी में रहने के लिये आई हुई थी. जीजा दो दिनों पहले ही अपने गांव सपरिवार चले गये हैं. मकान खाली होने के कारण रेखा देवी से रहने के लिये कहा था. रेखा अपनी छह साल की बेटी के साथ यहां रह रही थी. मंगलवार की सुबह पति रविंद्र सिंह भी ट्रक चलाने के बाद घर पर पहुंचा था. इस बीच उसने अपनी पत्नी के साथ किसी दूसरे व्यक्ति को देख लिया. इसके बाद ही उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया और पत्नी पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गयी. उसके बाद वह फरार हो गया. घटना के संबंध में सिटी एसपी के विजय शंकर का कहना है कि पति ने ही पत्नी की हत्या की है, इस बात का खुलासा हो गया है, लेकिन हत्या की घटना को क्यों अंजाम दिया गया है. इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. अवैध संबंध में हत्या पर कहा कि अभी इसकी जांच चल रही है.
Reporter @ News Bharat 20