दावथ /रोहतास:- पीएम आवास योजना के लाभुकों के चयन में अनियमितता की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए भौतिक सत्यापन के बाद हीं लाभुकों के खाते में राशि अंतरण का निर्देश बीडीओ ने दिया है। आवास योजना में ऐसे व्यक्तियों का नाम भी जोड़ा गया है,जिनके पास पहले से हीं पक्का मकान है।या उक्त व्यक्ति या परिवार के दुसरे व्यक्ति के नाम पर पहले भी आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है।पंचायतों में आवास योजना के लाभार्थियों की लम्बी सूची है ।किसी पंचायत में 250 तो किसी में तीन सौ,हलांकि चुनाव के दौरान लाभार्थियों की सूचि इससे भी बड़ी थी।किसी पंचायत मे 8 सौ तो किसी में सात सौ।.कई लोगों ने आरोप लगाया है कि आवास सहायकों द्वारा अधिकतर वैसे नाम हटाए गये हैं,जो प्रस्तावित लाभार्थि विचौलिए से करार नहीं कर पाये है।यहां तक कि गरीब व्यक्ति जिसका आवास योजना की सूचि में नाम था,परंतु वह पहले कुछ देने में सक्षम नहीं है।सूचि से योग्य लोगों का नाम हटाने, लेनदेन व विचौलियों की बढ़ती भूमिका व गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए,बीडीओ ने आवास सहायकों को निर्देश दिया है कि लाभार्थियों की भौतिक व सत्यापन व पिछले वर्षों में लाभ प्राप्त करने वालों की सूचि से मिलान करने के बाद ही खाता खोलवाऐं।बीडीओ शिवेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में 1286 परिवारों को आवास योजना का लाभ दिये जाने का लक्ष्य है।आवास सहायकों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया गया है कि पुरी तरह से जांच करने के बाद हीं लाभार्थि के खाते में राशि अंतरण की प्रक्रिया शुरु करें।वहीं बीडीओ ने कहा कि मै स्वयं भी लाभुकों का सत्यापन करुगां।
Reporter @ News Bharat 20