IADVL ने फर्जी स्किन के डॉक्टरों पर कसा शिकंजा, जारी किया गया सर्टीफाइड डॉक्टर्स की लिस्ट…

Spread the love

जमशेदपुर:- जमशेदपुर में आईएडीवीएल झारखण्ड के बैनर तले एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन होटल दयाल इंटरनेशनल में किया गया। उक्त संवाददाता सम्मेलन में स्कीन (त्वचा) विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखते हुए कहा कि जमशेदपुर में आज की तारीख में बिना डिग्री के भी बहुत सारे झोला छाप डॉक्टर जो अपने आप को स्कीन (त्वचा) विशेषज्ञ डॉक्टर बताकर भोले-भाले मरीजों का ईलाज करते हैं जिससे उक्त बिमारी तो ठीक नहीं होती उल्टे और अधिक बढ़ जाती है और उन्हें ठीक करने में जो सही के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हैं उन्हें उक्त रोग के बढ़ जाने पर ठीक करने में अधिक समय की बरबादी, मरीजों का अधिक पैसा का नुकसान के साथ-साथ कई रोग असाध्य भी हो जाते हैं। उक्त संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से जमशेदपुर के डर्माटोलोजिस्ट डॉक्टरों के एशोसिएशन ने अपने सभी रजिस्टर्ड डॉक्टर का नाम और पता बताया और कहा कि यह सभी डॉक्टर आईएडीवीएल जो की एक संस्था है जिसमें पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद वहाँ से मेम्बरशिप नम्बर मिलती है और यह मेम्बरशिप किसी झोला छाप डॉक्टर के पास नहीं होता है। जमशेदपुर के नागरिक चाहें तो वह अपने मोबाईल से ही डॉक्टर की डिग्री को आसानी से चेक कर सकते हैं। स्कीन (त्वचा) विशेषज्ञ डॉक्टर बन्ने के लिए पहले एमबीबीएस करने के बाद दो साल का डिप्लोमा और 3 साल का डिग्री कोर्स करना पड़ता है इसके बाद भी सर्टिफिकेशन कोर्स करने के बाद एक जेन्युइन आईएडीवीएल सर्टिफाईड स्कीन डॉक्टर ही प्रैक्टीस करने के लिए अधिकृत हैं आजकल जमशेदपुर में हरेक मेडिकल स्टोर में एक स्कीन डॉक्टर का नाम लिखा मिलेगा ये शायद फर्जी झोलाछाप डॉक्टर हो सकते हैं। ऐसे डॉक्टर की डिग्री को ठीक तरीके से जाँच लें इसके बाद भी अगर आपको कुछ डाउट है तो आईएडीवीएल के वेबसाईट पर जाकर आप पता लगा सकते हैं। हाल ही में एक और बात सामने आई है कि जमशेदपुर में बहुत सारे स्कीन क्लीनिक खुले हुए हैं उस क्लीनिक में आईएडीवीएल सर्टिफाईड डॉक्टर नहीं मिलेंगे ये सारे क्लीनिक में आपको एक महीने या छः महीने का सर्टिफिकेट कोर्स करके अपने आप को स्कीन डॉक्टर बोलकर मरीजों के साथ धोखा करते हैं। कुछ क्लीनिक में लेजर मशीन भी रखे हुए हैं जिससे बहुत सारे मरीजों का चेहरा तक जला देते हैं। कुछ दिन पहले हमारे संस्थान के पास एक ऐसा डेंटिस्ट का एक प्रीसक्रीप्सन मिला था जो चेहरे को गोरा करने के लिए केमिकल प्लींग करते हैं ये सारे लोग फर्जी हैं और ऐसे लोगों से मरीजों को समाज के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इस मौके पर सर्टिफाइड डर्मेटोलॉजिस्ट की लिस्ट भी जारी की गई जिसमें बताया गया की जमशेदपुर में कितने मान्यताप्राप्त डॉक्टर है। इस लिस्ट में डॉ पी के बारला, डॉ एस एन सिंह, डॉ ए एन झा, डॉ ए जे भूरी, डॉ ए बी भट्टामिश्रा, डॉ वेद प्रकाश, डॉ विनोद कुमार, डॉ राजू कुमार , डॉ राजीव ठाकुर , डॉ निशा मुंडा, डॉ निमिषा इस्तर, डॉ बनेश्री मजूमदार, डॉ किरण कुमरे,डॉ निकिता गुप्ता, डॉक्टर पल्लवी पाणिग्रही और डॉक्टर दीप अनुराग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *