न्यूजभारत20 डेस्क/सरायकेला / ईचागढ़:- सरायकेला पुलिस ने 50 किलो अवैध डोडा के साथ पश्चिम बंगाल के एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की गिरफ्त में आए तस्कर का नाम राम कुमार बताया जा रहा है, जो पुरुलिया जिले के बाघमुंडी थाना अंतर्गत बिरदिरी गांव का रहने वाला है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। बताया जा रहा है कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर चांडिल सीडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल द्वारा स्वर्णरखा पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि इस छापेमारी के दौरान एक तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।