जमशेदपुर: कई बार देखने में आता है कि कुछ परिवारों के लोग लगातार बीमार रहते हैं। परिवार का एक सदस्य ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है। या फिर एक ही सदस्य बार-बार बीमार होता रहता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। लाल किताब में ऐसे कई आसान उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आपकी ये समस्या दूर हो सकती है।
1. रात को सोते समय सिरहाने के पास कुछ रुपए-पैसे रख लें और सुबह उठकर इसे किसी सफाईकर्मी को दे दें।
2. प्रति माह गाय, कौए और कुत्तों को मीठी रोटियां खिलाएं। पका हुआ सीता फल मंदिर में रख आएं।
3. ब्लड प्रेशर या घबराहट के लिए रात को सोते समय पानी भरा बर्तन सिरहाने रखकर सोएं और अगले दिन कीकर की जड़ में इसे डाल दें।
4. दोनों कान छिदवाकर उसमें सोने का तार 43 दिन तक डाल कर रखें। इससे राहु और केतु संबंधी दोष व रोग दूर होते हैं।
5. यदि आंखों से संबंधित कोई समस्या हो तो शनिवार को चार सूखे नारियल नदी में प्रवाहित करें।
6. हडि्डयों से संबंधित समस्या हो तो काली गाय की सेवा करें। इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे और आपकी परेशानी दूर हो जाएगी।
7. बुखार न उतरें तो तीन दिन लगातार गुड़ और जौ सूर्यास्त से पूर्व मंदिर में रख आएं।
8. परिवार में जो भी सदस्य बीमार हो उसके ऊपर से एक नारियल 21 बार घूमाकर अग्नि में जला दें। इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
पंडित सुधांशु तिवारी
श्री राम कथा प्रवक्ता
हिन्दु धर्म गुरु व टैरो टिप्स विशेषज्ञ
Reporter @ News Bharat 20