जान बची तो लाखों पाए…लोगों ने लिखा किस्मत हो तो ऐसी…

Spread the love

shocking viral video:-  ज़िंदगी में वैसे तो हमारे साथ ढेरों ऐसी घटनाएं घटित होती है जिनपर हमें यकीन नहीं होता, वहीं कुछ घटनाएं काफी funny होती है, तो कुछ के बारे में हम केह उठते हैं…जान बची तो लाखों पायें. और ऐसी घटनाओं को हम अक्सर किस्मत या भाग्य से जोड़कर देखने लग जाते हैं.ऐसी ही एक घटना का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बारिश के मौसम में अक्सर आपने छोटी पुलिया धंसने जैसी खबरें पढ़ी और सुनी होंगी. दरअसल, मिट्टी के कटान के चलते पुलिया कमजोर हो जाती और अचानक से भरभरा जाती है. अब जरा वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा. वायरल क्लिप देखकर आपको लगेगा कि पुलिया पर चलने वाला शख्स तो गया. लेकिन कहते हैं न कि जिस पर किस्मत मेहरबान हो, उसका कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारिश के मौसम में छाता लेकर एक शख्स पुलिया से होकर कहीं जा रहा होता है. यह शख्स जैसे ही पुलिया के दूसरे छोर पर पहुंचने ही वाला था कि पुलिया एकदम से धंस जाती है. गनीमत रही कि तब तक शख्स उसे पार कर गया होता है. 

https://www.instagram.com/reel/CfZC9NXJzvE/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *