न्यूजभारत20 डेस्क/सरायकेला:- सरायकेला के जुरगुड़िया गांव में केस वापस नहीं लेने पर समाज की ओर से एक विधवा परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया। अब परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत जिले के डीसी से करके न्याय दिलाने की मांग की है। पीड़ित परिवार के पक्ष में आदिवासी सेंगेल अभियन के सोनाराम सोरेन आ गए हैं। विधवा दानगी हांसदा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2021 में दावना के सिंगराई मार्डी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे। अंत में बेटी ने कोर्ट की शरण ली थी। दानगी का कहना है कि आरोपी सिंगराई ने गांव में पंचायत बुलवाकर उसपर केस वापस लेने का दबाव नहीं बनाया। वापस नहीं लेने पर 10 हजार का जुर्माना के साथ-साथ चापाकल और कुंआ से पानी नहीं लेने और गांव के किसी भी व्यक्ति से बात नहीं करने की सजा दी गई है।