

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- थाना क्षेत्र के कोआथ सुंदर पथ पर अवैध रूप से काटे गए दो पेड़ पकड़ा गया। जिसे वनविभाग के हवाले कर दिया गया है। सीओ अजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली की कोआथ सुंदर पथ पर सरकारी जमीन पर लगें एक शीशम और एक सिरीस का पेड़ काटा जा रहा था। जिसे जप्त कर वनविभाग के हवाले कर दिया गया है। वहीं रेंजर टीटू मंडल ने बताया कि जप्त लकड़ी को मलियाबाग अस्थाई वन कार्यालय परिसर में रखा जाएगा। वहीं काटने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है।

