बहरागोडा (संवाददाता ):– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देशानुसार रविवार को बरसोल थाना प्रभारी शाशि कुमार के नेतृत्व में लोधनवाणी व पानीशोल जंगल में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.मौके पर पुलिस को देख शराब माफिया भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लोधनवाणी जंगल में शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब की भट्ठियां संचालित की जा रही हैं. इसके बाद ऊक्त जंगल में अभियान चलाकर भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. मौके से बरामद हुआ तीन क्विंटल जावा को नष्ट कर दिया गया. बताया गया कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगा.मौके पर पु आ नि,गोपाल कृष्ण, केपी सिंह, बुद्धन सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)