दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-दावथ थाना क्षेत्र के परमेश्वर पुर गांव के समीप कांव नदी से अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। जिसे कागजी कार्रवाई कर थाना को सौंप दिया गया है। सीओ अजीत कुमार ने बताया परमेश्वर पुर गांव के समीप कांव नदी से अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा था। जहां छापेमारी कर एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना को सौंप दिया गया है। वहीं चालक व वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)