5 सालो मे सीवरेज और जलापूर्ति जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी नहीं हो सकी,यातायात फेल

Spread the love

आदित्यपुर: रविवार को आदित्यपुर 2 स्थित आधारशिला टावर में बुद्धिजीवी नागरिकों की बैठक हुई.इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरविंद सिंह मौजूद रहे. उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को उजागर करते हुए उसे दूर करने की मांग रखी.अपने संबोधन में पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि आदित्यपुर निगम क्षेत्र में बीते 5 सालों में सीवरेज और जलापूर्ति जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी नहीं हो सकी है. एजेंसियों की मनमानी और सरकार की नाकामयाबी का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. इन्होंने कहा कि आगे आने वाले 5 सालों में भी ये योजनाएं सफल हो ऐसा प्रतीत नहीं होता. विधायक ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है. नगर निगम में भ्रष्टाचार और भया दोहन चरम पर है. वहीं यातायात की व्यवस्था चरमराई हुई है.आए दिन टाटा कांडा आदित्यपुर मुख्य सड़क पर आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती है.इन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जनसमस्याओं के प्रति मुखर होकर अब सड़क पर उतर कर विरोध करें, नहीं तो यह समस्याएं कभी खत्म नहीं होगी.

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी शामिल हुए. मौके पर सभी ने अपने अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम का आयोजन सांसद प्रतिनिधि और कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे की देखरेख में आयोजित किया गया .इस मौके पर वृद्ध शांति नकेतन के अध्यक्ष जगदीश मंडल, विजय शंकर मिश्रा, दुखहरण पंडित, कमलेश्वरी पासवान, भगवान सिंह, गंभीर सिंह, चंदन सिंह ,समरेंद्र नाथ तिवारी, निहार रंजन होर, राजू सिंह समेत अन्य प्रबुद्ध जन शामिल रहे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *