बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- संझौली थाना क्षेत्र के ग्राम तेनुआ में स्कूली बच्चो को लेकर दो पक्षो के विवाद में बात – बात में झड़प के बाद लाठी डंडे मारपीट तक मामला पहुंच गई । इस सबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम तेनुआ से बच्चे स्कूल के पढ़ने संझौली आते जाते है । इसी बीच बीच रास्ते में बच्चे आपस में गाली गलौज पर उतर आए । रास्ते में मामला सुलझने के बाद बच्चे गांव में पहुंचे ।जैसे ही बच्चो की झगड़ा की खबर ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण दो पक्ष में हो गया । दोनों पक्षो में जम कर मारपीट हुई । कुछ लोगो का कहना है कि दोनों पक्षो से हवाई फायरिग भी की गई है । वही कुछ ग्रामीण झगड़े को आगे बढ़ते देख पुलिस को फोन द्वारा सूचना दी । मौके पर बिक्रमगंज डीएसपी शशि भूषण सिंह, अनुमंडल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार राय ने दल बल के साथ पहुंच झगड़े को शांत किया । दोनों पक्ष से थाना में पहुच अपनी अपनी प्राथमिकी दर्ज करने को ले जिद पर अड़ गए । जिस आलोक में दोनों पक्षो की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षो से पांच लोगों को हिरासत में लेकर चार को जेल भेज दिया । एक लड़का जो कि व्यस्क नही था उसको बाल अभिरक्षा गृह को सौंपने की तैयारी हो रही है । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शम्भु कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो से मारपीट करने के आरोप में पांच लोगों को जेल भेज दिया गया । जिसमें अयोध्या यादव, गौरव कुमार,राकेश उर्फ मल्लू, विमलेश सिंह, बुधन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । दोनों पक्षो से 46 लोगो को नामजद बनाया गया है । एक पक्ष अयोध्या सिंह पिता स्व श्री तिलक सिंह द्वारा 30 लोगो को नामजद किया गया । वही दूसरा पक्ष राजेश सिंह पिता राम जतन सिंह द्वरा 16 लोगो को नामजद किया गया । इस मारपीट झगड़े में दो लोगो को ज्यादा चोट लगी है ।रामजतन सिंह जिनको सिर और हाथ मे चोट लगी है । उनको प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया । वहीं अभिजीत कुमार को सिर में चोट लगने की वजह से पीएचसी में इलाज किया गया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)