जमशेदपुर:- 21 मई को एमजीएम थाना क्षेत्र से हाइवा चोरी का मामला थाने मे दर्ज कराया गया था. गुरुवार को पुलिस टीम ने चुराए गए हाइवा को पश्चिम बंगाल के बाकुड़ा के मेजिया टोल प्लाजा के पास से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसका खुलासा एमजीएम थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस की ओर से किया गया. पुलिस के अनुसार टीम ने गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की थी. घटना में एमजीएम पुलिस ने पश्चिम बंगाल, जिला वर्धमान के काउरीपाड़ा के रहने वाले पवन कुमार ठाकुर और काउरा गांव के रहने वाले विप्रा को पादासाधु को गिरफ्तार किया है.
प्रेसवार्ता में पुलिस ने बताया की हाइवा चोरी की घटना को हाइटेक तरीके से अंजाम दिया गया है. चोरी के तुरंत बाद ही हाइवा का इंजन नंबर और चेसिस नंबर को भी बदल दिया . गिरफ्तारी के लिये जो टीम बनायी गयी थी उसमें एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, एसआइ नयन कुमार सिंह, सोनू कुमार, हवलदार अमर कुमार, पवन कुमार महतो, आरक्षी रविंद्र कुमार महतो आदि शामिल थे.
Reporter @ News Bharat 20