बिक्रमगंज में सेविकाओं ने कराया 102 लोगों का कोरोना जांच , सभी पाया गया निगेटिव

Spread the love

बिक्रमगंज / रोहतास ( धर्मेन्द्र कुमार सिंह ):- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है और इससे निपटने के लिए सरकार भी काफी प्रयासरत है । कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार प्रतिदिन एक न एक नया हथकंडा अपना रही है, ताकि किसी भी तरह से इतनी रफ्तार से बढ़ रही कोरोना मरीजो की संख्या पर काबू पाया जा सके। ऐसी मुसीबत की घड़ी आंगनवाड़ी सेविकाओं की भूमिका भी कम नही है,सेविकाओं के संबंध में कहने के लिए शब्द भी कम पड़ जाएंगे। इसी कड़ी में विभिन्न सेविकाओं के द्वारा इस वैश्विक महामारी में भी घर घर जाकर लोगो को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया जा रहा है और लोगो का कोरोना भी जांच कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिक्रमगंज कमला कुमारी सिन्हा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को विराम लगाने के उद्देश्य से बिक्रमगंज प्रखंड की विभिन्न सेविकाओं के सहयोग से मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कोरोना जांच शिविर में एंटीजन किट से कूल 102 लोगों का कोरोना जांच किया गया, जिसमें सभी लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया। जांच टीम में एएनएम आशा कुमारी, कुमारी गीता, देवंती कुमारी के साथ संत राजसिंह फार्मासिस्ट मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *