जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर अक्षेस द्वारा शहर के तमाम पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती की गई थी , मजूदर दिवस के उपलक्ष्य में बिस्टुपुर में एन. एस. कंस्ट्रक्सन्स ने विधिवत रूप से पार्किंग स्थल का उद्घाटन किया जहां अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती मौजूद रहे ।गौरतलब हो कि इस बार पार्किंग की व्यवस्था में काफी अच्छी व्यवस्था की गई है जहां सुबह से लेकर रात के लिए एक ही टिकट लोगों को लेना होगा । बिस्टुपुर में पार्किंग का विधिवत उद्घाटन पूजा पाठ एवं फीता काटकर किया गया । इस दौरान संवेदक ने कहा कि लोगों के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है , साथ ही किसी को भी अगर कोई समस्या होती है तो सीधे पार्किंग कार्यालय में संपर्क करने की बाते उन्होंने कही ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)