बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्रामणकुंडी में अजय पातर नामक व्यक्ति का मंगलवार देर रात को अचानक पुरानी बीमारी के तहत पेट दर्द होना शुरू हुई. इसे देखकर परिजन घबरा गए उसके बाद स्थानीय भाजपा नेता शामल माइटी को सहायता करने के लिए कहा. उन्होंने सांसद विद्युत वरण महतो को इस बारे में अवगत कराया. सांसद महतो तुरंत पहल करते हुए उक्त गांव में एंबुलेंस भेजकर मरीज को बहरागोड़ा हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बारीपदा रेफर कर दिया. बुधवार को परिजनों की देखरेख में मरीज को बारीपदा से उच्चस्तरीय चिकित्सा के लिए कटक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. बताया गया कि मरीज का पेट में अनजान घाव हो जाने पर उक्त बीमारी बीच-बीच में निकलती है तब मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ता है. कुछ दिन ठीक चलने के बाद फिर से दोबारा पेट दर्द होना शुरू हो जाता है. परिजन गरीबी के चलते कहीं दूसरे जगह चिकित्सा के लिए नहीं ले जा पा रहे हैं.मौके पर मलय बड़ी,रिंकू प्रधान आदि उपस्थित थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)