

न्यूजभारत20 डेस्क/चांडिल:- चांडिल के बाड़ेदा गांव में हुई बबीता रजक हत्याकांड का खुलासा आज कर दिया है. घटना में भंडाफोड़ चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने पत्रकारों समक्ष किया है। पुलिस का कहा है कि बबीता के साथ अवैध संबंध की जानकारी उसके पति को भी थी. पति ने ही आशंका जाहिर की थी। इसके बाद ही आरोपी राहुल रजक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की गई थी। इसके बाद ही उसने सारे राज खोल दिए

पत्थर से कूचकर की गई थी हत्या
चांडिल एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसने बबीता का हत्या पत्थर से कूचकर की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर उस पत्थर को भी बरामद कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
20 मई को क गई थी हत्या
बबीता की हत्या 20 मई को आरोपी ने की थी। घटना के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। एसपी के निर्देश पर इसको लेकर जांच टीम गठित की गई थी। जांच टीम में चांडिल थानेदार तंजील खान भी शामिल थे।