बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड अंर्तगत मानुषमुड़िया के दिशोम जाहेर गाढ़ में जाहेर गाढ़ कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें इस साल होने वाले बाहा पूजा की तैयारी के सम्बंध में चर्चा की गई। जिसमें ये निर्णय लिया गया कि इस साल बाहा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसके लिए 25 मार्च की तारीख निर्धारित की गई। साथ ही बैठक में अनुमानित बजट आदि के बारे में भी चर्चा की गई। पूजा की तैयारी के लिए सभी सक्रिय सदस्यों के साथ अगली बैठक 10 मार्च को की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता जाहेर गाढ़ कमिटी के मुख्य संरक्षक सुरेंद्र नाथ हांसदा ने की।मौके पर शिवचरण हांसदा, श्यामपद मांडी, सीलु मुर्मू,समाय मुर्मू, धनेश्वर मुर्मू, टीपु किस्कु, दुखीराम मुर्मू, गोपाल सोरेन, नन्दलाल किस्कु, जितेंद्र नाथ टुडू, रमेश हांसदा, लालू हांसदा आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20