एटा- राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया जगन्नाथ में रात एक मकान में चोर घुस गए। मकान में परिजन सो रहे थे। इस बीच चोर करीब 15 लाख रुपये के जेवर और नकदी चुरा ले गए। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम सहित थाना पुलिस ने जांच पड़ताल की।
गांव में चोरों ने कश्मीर सिंह के मकान को निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि घर में उनके अलावा उनकी पत्नी और दो पुत्रवधू रहती हैं। रात पुत्रवधू अलग-अलग कमरों में सो रहीं थीं। जबकि रात 11 बजे वह बैठक में सोने के लिए चले आए थे। सोने से पहले घर के सभी दरवाजे अच्छी तरह से बंद किए थे लेकिन सोने के बाद अज्ञात चोर किसी तरह घर में घुस आए और आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए। आभूषणों की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है। सुबह के समय कमरों की कुंडी बाहर से लगी हुई मिली।
थाना प्रभारी संजय राघव ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी