गम्हरिया में दो पोता ने मिलकर की थी दादी की हत्या, डायन बिसाही का था शक, पुलिस ने किया खुलासा

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/गम्हरिया:- गम्हरिया के यशपुर रेलवे फाटक के पास एक महिला का सिरकटी लाश पिछले दिनों बरामद किया गया था। इस मामले का खुलासा यह हुआ है कि उसके ही अपने दो पोता ने डायन बिसाही की शक पर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या भी इतनी बेरहमी से की थी कि सिर को ही धड़ से अलग कर दिया था। इसके बाद शव को ले जाकर रेलवे फाटक की पटरी पर फेंक दिया गया था ताकि मामले को दूसरा रूप दिया जा सके। मामले में दोनों पोता को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला की पहचान सरायकेला के नारायणपुर निवासी भवानी कैवर्तो (65) के रूप में हुई है। पोता लक्ष्मण कैवर्तो और चंदन कैवर्तो ने उसकी हत्या की थी। हत्या में धारदार हथियार का प्रयोग किया गया था। दोनों ने स्वीकर कर लिया है कि घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ समीर कुमार सेवइयां, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, सब इंस्पेक्टर अरुण महतो, बुधन सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *