जमशेदपुर :- सहायक आयुक्त उत्पाद ए. के मिश्रा के निर्देशानुसार पोटका थाना अंतर्गत बरदागोडा, परसुडीह थाना अंतर्गत गदडा, गोविंदपुर थाना अंतर्गत खैरबनी एवं घोड़ाबंधा तथा साकची थाना अंतर्गत कुम्हार टोली स्थित अवैध शराब निर्माण स्थलों एवं बिक्री स्थलों पर छापामारी की गई। इस दौरान 02 अवैध शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया एवं 01 व्यक्ति को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । अवैध महुआ शराब चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया । इस दौरान जावा महुआ- 2000 kg एवं महुआ शराब- 90 लीटर जब्त की गई।