जमशेदपुर:- कदमा का एक खेल टीचर परवेज आलम पर स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगा है. इसकी जानकारी विहिप को मिलने पर उसके नेता और कार्यकर्ता स्कूल में घुस गये और आरोपी टीचर की जमकर पिटाई करने के बाद उसे मारते-पीटते हुये कदमा थाने में लेकर गये और वहां पर पुलिस को सौंप दिया. टीचर के बारे में बताया जा रहा है कि वह पिछले कई माह से अप्राकृतिक यौनाचार छात्र के साथ कर रहा था. आज सुबह छात्र ने परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसके बाद यह राज खुला. मामला खुलते ही परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी विहिप नेताओं को दी. इसके बाद वे परिजनों के साथ स्कूल में पहुंचे और टीचर की पिटाई करने के बाद थाना को सौंपा दिया.
स्कूल में ही करता था घिनौना करतूत
आरोपी टीचर परवेज आलम के बारे में बताया जा रहा है कि वह स्कूल के कमरे में ही छात्र के साथ घिनौना हरकत करता था. छात्र जब इसका विरोध करता था तब वह उसे और उसकी बहन को स्कूल में फेल कर देने और जान से मार देने की धमकी देकर दबाव बनाता था. अंततः राज खुलते ही अब पुलिस कार्रवाई करने में जुट गयी है. पिटाई करने वालों में मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा से विपल विश्वास, विहिप से अमित यादव, प्रकाश मिश्रा, सुभाष चटर्जी, राज सिंह, अविनाश गोस्वामी के अलावा भारी संख्सया में लोग पहुंचे हुये थे.
Reporter @ News Bharat 20