जमशेदपुर । मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 14 का रहने वाला ईमरान अंसारी ने धोखे में रखकर दो-दो शादियां कर ली है. अब दोनों को प्रताड़ित कर रहा है. घटना का खुलासा आज तब हुआ जब मामले को लेकर एक युवती एसएसपी कार्यालय पहुंची. युवती ने बताया कि इसके पहले भी उसने शादी की थी इसकी जानकारी उसे नहीं थी. अब जानकारी मिलने के बाद ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. उसका अपने ही घर में रहना दुष्वार हो गया है.
आरोपी के बारे में बताया कि वह कतर में रहता है. पूरी घटना की लिखित शिकायत जेवा कौसर की ओर से थाने में भी की गई है. इधर पहली शादी उसकी दुर्गा भवानी से हुई थी. दुर्गा का कहना है कि उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी. जबकि जेवा से 2021 में शादी की थी. पति फिलहाल कतर में रह रहा है. दुर्गा जब भी अपने ससुराल में आती है तब उसके साथ मारपीट कर भगा दिया जाता है. दुर्गा का कहना है कि वह गर्भवती भी है. दोनों ने जान-माल की रक्षा करने और भरण-पोषण करने के लिए मुआवजे की भी मांग एसएसपी से की है.