मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के मिक्सर कंपनी में दी दस्तक, 0.19 एकड़ भूखंड को कर रहा सील

Spread the love

आदित्यपुर:  इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के आदित्यपुर कांड्रा मुख्य मार्ग अंतर्गत केंदू गाछ के पास स्थित मिक्सर प्लांट में मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दस्तक दी है। यहां पूर्व विधायक के इस प्लांट स्थित खाली भूखंड को सील करने की कार्रवाई कर रही है। ईडी रांची जोन रांची उपनिदेशक कार्यालय से 2 सदस्य ईडी की टीम यहां दस्तक दी है, और समाचार लिखे जाने तक कारवाई कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में ईडी के अधिकारियों ने बताया कि कुल 0.19 एकड़ जमीन को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि गत वर्ष सितंबर माह में पीएमएलए कोर्ट रांची के द्वारा पूर्व विधायक के कंपनी नवनिर्माण बिल्डर एंड डेवलपर लिमिटेड के ऊपर मनी लांड्रिंग का मामला था। जिसके आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *