

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर- टेल्को में तार कंपनी के डीजीएम मुकेश कुमार के घर सोमवार की देर रात बदमाशों ने हथियार के बल पर धावा बोल दिया। पत्नी और बेटे को बंधक बनाकर उनके नकदी और सोने की चेन की लूट कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी सुधीर कुमार जांच में पहुंचे थे। इस बीच भुक्तभोगी लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की। बताया गया है कि देर रात आवास पर 4 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला था। हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया था। घटना के समय मुकेश की पत्नी पुत्र के साथ घर पर लौटी थी. तब पहले से ही बदमाश घर के बाहर छिपे हुए थे।
