चुनाव प्रचार अभियान में कांग्रेस ने की जोबा मांझी को वोट की अपील, एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए देश में कांग्रेस का आना जरूरी…

Spread the love

न्यूज़भारत20 डेस्क/गम्हरिया :- कांग्रेस सरायकेला विधान सभा प्रभारी केपी सोरेन ने कहा कि सिंहभूम की जनता इंडिया गठबंधन के साथ है। राजनगर में उमड़े जन सैलाव से यह स्पष्ट हो गया है कि झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी की सिंहभूम में रिकार्ड मतों से जीत होगी। शुक्रवार को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान आदर्श नगर, बलरामपुर, कालिकापुर, एनकेएस मैदान आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से जोबा मांझी के तीर धनुष छाप पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए देश में कांग्रेस का आना जरूरी है। देशवासियों को अपने देश की रक्षा के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोल्हान की जनता ऐसे प्रत्याशियों का चुनाव कभी नही करेगी, जो निजी स्वार्थवश अपनी जमीर को बेचकर अन्य दलों में शामिल हो जाए। उन्होंने जोबा मांझी को एक कुशल और ईमानदार प्रत्याशी की संज्ञा देते हुए लोगों से विजय तिलक लगाने की अपील की। इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, लाल बाबू सरदार, दिवाकर झा, राजू रजक, शंकर शर्मा, प्रदीप बारीक, गौरी शंकर प्रसाद, रमेश बालमुचू, विनय सिंह, मोहम्मद सिद्दीकी, वैद्य संजय कुमार, दिलीप नायक, कविलास मंडल, रिजवान खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *