उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त उपस्थिति में जिले में मैट्रिक एवं इंटर के तीनों संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया उत्साहवर्द्धन

Spread the love

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय लिंडा के द्वारा संयुक्त रुप से जिला शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में जिला अंतर्गत मैट्रिक एवं इंटर के तीनों संख्याओं में जिला भर में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में चाईबासा शहर के रोटरी क्लब के द्वारा भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता में राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र मोंटू महतो एवं लोकगीत गायन में राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सदर चाईबासा की छात्रा सानिया बानरा को वरीय पदाधिकारी के द्वारा ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री संदीप बख्शी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीरजा कुजूर, रोटरी क्लब के सदस्यगण सहित पुरस्कृत छात्र छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सम्मानित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आप सभी इसी प्रकार समर्पित होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें और अपने माता-पिता के साथ-साथ जिला/राज्य का नाम रोशन करें। छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आज आप सभी अपने कड़े मेहनत और सच्चे लगन के दम पर एक रोलमॉडल के रूप में समाज के सामने आए हैं और आपके आसपास के लोग आपको एक लीडर के रूप में फॉलो करेंगे। उन्होंने कहा कि आज यहाँ आपका हौसला अफजाई करने से पूरा समाज में एक नई रोशनी आएगी, जो हर बच्चे को लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *