

सरायकेला / आदित्यपुर :- सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित 111 सेव नर्सिंग होम के संचालक द्वारा मंत्री और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का मुद्दा गर्मा गया है. इस मुद्दे को लेकर झारखंड सरकार ने रिपोर्ट तलब की है. जिले के सिविल सर्जन के दफ्तर से सरकार को एक रिपोर्ट प्रेषित की गयी है, जिसमें नर्सिंग होम के संचालक द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने और ज्यादा रेट लेकर मरीजों का इलाज करने की जानकारी दी गयी है. इसके बाद नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सरायकेला-खरसावां जिले के अंतर्गत आने वाले इस नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ सारे तथ्य इकट्ठा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

