सिंहभूम जिला साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन की बैठक में कोरोना काल में ऑनलाइन काव्य मंजरी, कथा गोष्ठी, बहुभाषी कवि सम्मेलन के आयोजन का निर्णय, स्व नर्मदेश्वर पांडेय की स्मृति में होगा तुलसी प्रभा के विशेषांक का प्रकाशन

Spread the love

जमशेदपुर :- सिंहभूम जिला साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन के साहित्य समिति की वर्चुअल मासिक बैठक मंगलवार को ऑनलाइन जूम एप पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी और तुलसी भवन कार्यकारिणी के प्रसेनजीत तिवारी ने की। उन्होंने सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, वैक्सीनेशन की जानकारी ली एवं सबसे वैक्सीनेशन करवा लेने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने साहित्य समिति से आग्रह किया कि चीनी कोरोना वायरस महामारी के कारण भले ही हम सभी नियमित कार्यक्रम न कर पा रहे हों, तो कम से कम ऑनलाइन ही काव्य मंजरी, कथा गोष्ठी, बहुभाषी कवि सम्मेलन इत्यादि कार्यक्रमों को अवश्य सम्पन्न किया जाय। इस पर सभी ने उत्साहपूर्ण सहमति जतायी। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष यमुना तिवारी ने स्व डॉ नर्मदेश्वर पाण्डेय की स्मृति में तुलसी प्रभा का विशेषांक निकालने का प्रस्ताव दिया, जिसे सभी ने ॐ ध्वनि से सहमति दी। बैठक में वीणा पाण्डेय भारती, सुरेश चंद्र झा, नीता चौधरी, माधवी उपाध्याय, कैलाश गाजीपुरी, अशोक पाठक, संजय स्नेही, अरुणा भूषण ने अपने विचारों को रखा और सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लिया। बैठक का संचालन सचिव अजय ओझा ने किया और चीनी आक्रमण कोरोना संक्रमित सभी मृत आत्माओं के लिये 2 मिनट का मौन रखवा कर तुलसी भवन साहित्य समिति की तरफ से श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का समापन ट्रस्टी अरुण तिवारी के आशीर्वचनों से हुआ। विशेष रूप से उन्होंने जमशेदपुर बैद्धिक जगत की तरफ से सभी कोरोना वारियर्स, डॉक्टरों, वैद्यों, योगाचार्यों का आभार जताया और उनके मेहनत समर्पण और त्याग की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *