कांग्रेस कमेटी की बैठक में वरीय कांग्रेसी ने संगठित होने का दिया मंत्र, समर्थित दलों से समन्वय स्थापित कर प्रचार-प्रसार में जुटें कार्यकर्ता

Spread the love

गम्हरिया:- कांग्रेस कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन किया गया। इस अवसर पर संगठित होकर युद्ध स्तर पर प्रचार प्रसार का निर्णय लिया गया। केपी हाउस में संपन्न बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केपी सोरेन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से संगठित होने की अपील की। सोरेन ने कहा कि 13 मई को सिंहभूम लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर सभी को अलर्ट मोड में रहें। गठबंधन के साझा प्रत्याशी जोबा मांझी को हर हाल में विजय तिलक लगाने के लिए मतदाताओं के घरों में दस्तक दें। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जेएमएम, राजद समेत सभी समर्थित दलों के साथ समन्वय स्थापित करना जरूरी है। सोरेन ने कहा कि हमारा प्रयास हर हाल में अपने प्रत्याशी को जीत दर्ज कराना है। इसके लिए अभी से हर गांव, टोले एवं कस्बे में दस्तक देकर मतदाताओं को जागरूक करने में सभी को जुट जाना होगा। सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने एक कुशल और कर्मठ प्रत्याशी के रूप में जोबा मांझी को मैदान में उतारा है। इनकी जीत से सिंहभूम की जनता की आवाज लोकसभा तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता एवं संघर्ष के बल पर हम अपनी जीत सुनिश्चित कर विरोधियों को मात दे सकते हैं। बैठक का संचालन प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर राजू रजक, विकास रंजन दास, प्रदीप बारीक, गौरी शंकर प्रसाद, रमेश बालमुचू, विनय सिंह, मोहम्मद सिद्दीकी, वैद्य संजय कुमार, दिलीप नायक, कविलस मंडल, रिजवान खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *