जमशेदपुर:- जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड में आदर्शनगर निवासी 60 वर्षीय सुनीता देवी से स्कूटी सवार बदमाशों ने भगवान के दर्शन के नाम पर गहने उतरवाकर बैग में रखवाए और बैग छिनकर फरार हो गए. इधर, सुनीता ने घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. सुनीता ने बताया कि वह आदर्शनगर में रहती है. अपने नाती के लिए कुछ खरीदने के लिए वह जनरल स्टोर गई थी. वहां पर दो युवक स्कूटी लेकर खड़े थे. उनमें से एक ने कविता डॉक्टर का पता पुछा. थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि उनके तीन बेटे है जो जल्द ही मर जाएंगे. अगर वह उनके कहे अनुसार करेगी तो बेटों की जान बच सकती है. युवकों ने भगवान के दर्शन कराने के नाम पर शरीर में पहने गहनों को उतारने को कहा. उनके कहे अनुसार हाथ का कंगन, गले की चेन और अंगुठी उतारकर बैग में रख दी. युवकों ने आंख बंद कर 11 तक गिनती करने को कहा. जब गिनती की शुरुआत की तो युवक बैग छिनकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20