बहरागोड़ा :- झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड विधानसभा से पारित नई कृषि कानून में कृषि बाजार समितियों के कृषि टैक्स की बढ़ोतरी पर तीव्र निन्दा करता हूँ। उन्होंने कहा की महंगाई से त्रस्त किसानों पर कोड़ा चलाने की सामान यह कानून है। ओड़िया में एक कहावत है” बोझ ऊपरे नलिता बीड़ा” को चरितार्थ करती है। इसके साथ साथ उन्होंने मांग की है कृषि उपजों के लिए हर एक पंचायत स्तर पर पंचायतों के द्वारा परिचालित कृषि मंडी स्थापित की जाए ताकि किसानों को अपने ही पंचायत में सहूलियत के साथ सही मूल्य मिल सके। व्यवसायिक संगठनों द्वारा कृषि टैक्स की बड़ोतरी का समर्थन करते हुए इस कानून को वापस लिया जाए।
Reporter @ News Bharat 20