जमशेदपुर:- एक जून की रात एक महला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने और छेड़खानी करने के आरोप में सोनारी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस घटना मे कुल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में कहा गया है कि घटना के समय महिला रात के समय अपने घर पर अकेली ही थी. इस बीच सभी आरोपी गाली-ग्लौज करते हुये घर के भीतर घुस गये और मारपीट करने लगे. घटना का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़खानी भी की गयी.घटना की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि मामला पुराने विवाद को लेकर घटी है. घटना में किसी आरोपी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार पूरे मामले में सोनारी थाना क्षेत्र के न्यू ग्वाला बस्ती के रहने वाले पवन कुमार, श्रवण कुमार, सोनी कुमारी, रीता कुमारी, सविता देवी और जे गीता को बनाया गया है.
Reporter @ News Bharat 20